राजस्थान की 97 वर्षीय महिला सरपंच जो कभी स्कूल भी नहीं गई

परानाबास गाँव। राजस्थान के सीकर जिले में नीमकाथाना ब्लॉक की पुरानाबास ग्राम पंचायत इन दिनों खासी चर्चा में है। यहां 97 वर्षीय विद्या देवी पहली बार सरपंच चुनी गई हैं। विद्या देवी स्कूल तक नहीं गई। ले किन महिला शिक्षा को बढ़ वा देने की ब त क र ती 26 जनवरी को सरपंच पद की शपथ लेते ही विद्या देवी अब तक सम्पन्न हुए राजस्थान के तीन चरण के पंचायती राज चुनाव में सबसे उम्रदराज सरपंच बन गईं। चेहरे पर झुर्रियां, सिर के आधे बाल झड़े हुए, अपनी कमजोर नजरों के लिए चश्मा लगाए हल्का सा झुककर चलती हुई विद्या देवी बोलीं, अटल सेवा केंट आधा मील तो होगा हीइतनी दूर जा कर वापस आती हूं। इतनी हिम्मत कि नीमकाथाना भी जा सकती हूंम्हारी काया निरोगी है। वो मेरा नरेंदर... क्या करें, भगवान की मर्जी है। बस आंखों पर असर पड़ गया अब तो। इतना कहते ही कुछ देर खामोश हो गई 97 साल की उम्रदराज सरपंच विद्या देवी। चुनाव से चार दिन पहले ही उनके बेटे नरेंदर का निधन हो गया था। मलेशिया में महातिर मोहम्मद के नाम 92 की उम्र में सबसे उम्रदराज शानी बनने का रिकॉर्ड हैहालांकि अब 94 की उम्र में इसी महीने इस्तीफा दे दिया है। अपनी उम्र को लेकर हो हमेशा चर्चा में रहे लेकिन विद्या देवी तो उनसे भी कहीं अधिक उम्र में सरपंच बनीं।


मोहर सिंह मीणा