‘सब चंगा सी’ से लेकर ‘क्लाइमेट चेंज’ तक...सोशल मीडिया पर क्रिएटिव ट्वीट्स सबका ध्यान खींच रहे


नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 4 दिन से जारी हिंसा से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ट्विटर पर #delhivoilence लगभग 86 हजार ट्वीट के साथ ट्रेंड हो रहा है जबकि #DelhiRiots2020 भी 80 हजार ट्वीट के साथ तेजी से वायरल हो रहा है। दिल्ली हिंसा पर किए जा रहे हजारों ट्वीट के बीच कुछ ट्वीट ऐसे भी थे, जिन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। आप भी देखिए कुछ ट्वीट।


Mir Suhail (Art Director)
(आर्ट डायरेक्टर मीर सुहैल ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए यह GIF शेयर की है, जिसे अभी तक 5000 से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं)


Sanjeevee sadagopan (Republic TV)
(रिपब्लिक टीवी के पत्रकार संजीवे सद्गोपन ने कमल हासन की फिल्म का एक सीन शेयर करते हुए दिल्ली के मौजूदा हालत पर कटाक्ष किया है)


Satish Acharya
(कार्टूनिस्ट सतीश आचार्य ने मोदी और ट्रंप पर बनाए कार्टून में  'सब चंगा सी' जैसे वाक्य का इस्तेमाल करते हुए मौजूदा परिस्थिति पर सवाल खड़े किए)


 


Popular posts
छात्रा ने डोभाल से कहा- हम हमारे घर में ही महफूज नहीं; महिला बोली- आप नहीं आते तो हार्ट फेल हो जाता
मलूक नागर, माननीय सांसद, बिजनौर लोक सभा क्षेत्र ने पत्र लिख कर अपनी सांसद निधि से उत्तर प्रदेश व बिजनौर लोक सभा क्षेत्र के सभी कोरोना वायरस से पीड़ितों की सहायता के लिए सवा करोड़ रुपए (1,25,00,000/- रुपए) की धनराशि सहायता के रूप में दिया है।
रविवार को मोमबत्ती या दीया जलाने से पहले नहीं करें अल्कोहल वाले सैनेटाइजर का इस्तेमाल
Image
समय से मानदेय न मिलने से अनुदेशिका ने लगाई फांसी